A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बारिश में यूं रखें बालों का ख्याल

बारिश में यूं रखें बालों का ख्याल

नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू होते ही आपको अपने बालों की चिंता सताने लगती है। क्योकि इस मौसम में बालों के भीगने से पानी में मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को कमजोर और डल बना

बारिश में यूं रखें...- India TV Hindi बारिश में यूं रखें बालों का ख्याल

नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू होते ही आपको अपने बालों की चिंता सताने लगती है। क्योकि इस मौसम में बालों के भीगने से पानी में मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को कमजोर और डल बना देते है। बालों को हमेशा कवर करके निकलें या फिर दुपट्टे, स्कार्फ या छाता का इस्तेमाल करें। किसी भी मौसम में बालों की केयर बहुत जरुरी है इसके लिए बालों की साफ रखें और नमी के लिए हमेशा रात में नारियल का तेल जरुर लगाएं। नारियल का तेल लगाने से बालों में नमी और चमक आती है। अपनी खबर में बताएगें कि बारिश में कैसे रखें अपने बालों का ख्याल।

ऐसे रखें बालें का ख्याल

Latest Lifestyle News