क्लींजर
यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो प्राकृतिक क्लींजर करें जो कि दूध और शहद में आसानी से पाया जाता है। इससे अत्यधिक तेल और गंदगी साफ होती है। इसके लिए दूध और शहद लगाए या फिर ओट्स और दही मिला कर पैक भी बना सकती हैं। इसके बाद इसे चेहरे में इस्तेमाल करें।
मॉइस्चराइजिंग
मॉइस्चराइजिंग सो आपके चेहरे को पोषण मिलेगा जो फेशियल कराने से पहले बहुत ही जरुरी है। इसलिए क्लीजिंग के बाद इसे लगा कर ही फेशियल कराने जाए।
Latest Lifestyle News