cloths wash without fading जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कपड़ो को नया का नया रख सकते है। जानिए इन टिप्स के बारें में।
कभी कपड़े गर्म पानी स न धोएं
हम सोचते है कि गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर कपड़े भिगो दे तो इससे कपड़ो का सभी मैल निकाल जाएगा और वह साफ हो जाएगे। ऐसा होता तो जरुर है लेकिन इससे हमारे कपड़े कमजोर हो जाते है। और वह फेड हो जाते है। जिसके कारण यह जल्द ही खराब हो जाते है। इसलिए जब भी कपड़े धोए तो नार्मल पानी से धोएं। जिससे इनकी चमक पहले की तरह की बरकरार रहें।
ज्यादा देर को कपड़े सीधे सूरज की रोशनी में डाले
कपड़े चाहे जितनी मोटे हो या फिर हल्के कभी भी इन्हे ज्यादा देर के लिए धूप में न डाले। इससे इनका रंग उड़ सकता है। जिसके कारम ये फेड हो सकते है। अगर आपके कपड़े बहुत नाजुक फैब्रिक के हैं तो बिल्कुल भी धूप में न डाले। अगर जल्द सुखनाना है तो इन्हे उल्टा करके डाले। जिससे यह हमेशा चमकदार बने रहे।
अगली स्लाइड में पढ़े खास टिप्स के बारें में
Latest Lifestyle News