nails care
नाखूनों की करें देखभाल
रात भर की इस देखभाल से केवल हाथों को ही फायदा नहीं होगा, आपके नाखून भी अच्छे लगेंगे। बस इसके लिए जो भी मॉइश्चराइजर आप लगाएं, उसमें अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड हों। इसके साथ नाखूनों पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जैली भी लगाएं। इसके बाद सुबह भी नाखूनों पर थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लगाएं। हाथों के रूखे होने का इंतजार न करें।
आदत बनाएं रखे
इस ओवरनाइट ट्रीटमेंट को हर छह और सात में से एक दिन भी ज्यादा न करें। हाथों की जरूरत से ज्यादा स्क्रबिंग से हाथ फटने लगेंगे। हाथों को हमेशा मॉइश्चराइज रखें। बरतन धोते समय गलब्स पहनें। खूब सारा पानी पीएं। दो तरह की हैंड क्रीम का इस्तेमाल करें, एक हल्की वाली क्रीम दिन के लिए और एक थोड़ी गाढ़ी क्रीम रात के लिए।
Latest Lifestyle News