A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सिर्फ एक रात करें ये उपाय, चमक उठेगे हाथ पैर

सिर्फ एक रात करें ये उपाय, चमक उठेगे हाथ पैर

आजकल की लाइफ में किसी के पास इतना समय नही है की वो अपने चेहरे के साथ अपने हाथ पैरो पर भी ध्यान दें। ज्यादातर काम की जिम्मेदारी हमारे हाथ और पैरों की ही होती....

lotion

मॉइश्चराइजर लगाएं
क्या आप जानते है की साधारण ऑयल भी मॉइश्चराइजर का काम करता है। लेकिन ज्यादातर महिलाएं मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा बाजार में केवल हाथों के लिए भी क्रीम आती है ये सबसे ज्यादा असरदार मॉश्चराइजर की तुलना में बेहद गाढ़ी होती है। जब भी हैंड क्रीम से हाथों की मालिश करें, हथेलियों और क्यूटिकल के पास की त्वचा की मालिश करना न भूलें।
 
करें गलब्स का यूज
गलब्स  के इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे हाथों में मॉश्चाराइजर रहता है। वह इधर-उधर रगड़कर हटता भी नही है। लेकिन बेहतर होगा की आप कॉटन गलब्स का ही इस्तेमाल करें। वैसे बाजार में खास स्पा दस्ताने भी उपलब्ध हैं, जिनमें परमानेंट जैल लगा हुआ होता है और हाथों को नम रखते हैं।

इसके बाद लगाएं मॉश्चराइजर
गलब्स उतारने के बाद हल्का मॉश्चराइजर लगाएं ऐसे मॉश्चराइजर का प्रयोग करें जिसे आप सारा दिन लगाएं रखें। दरअसल जो आपने डेड स्किन हटाई है और उसकी जगह जो नई स्किन आई है उसे सुरक्षा की जरूरत होती है। दिन भर मॉइश्चराइजर लगाने से आपके हाथ नर्म और मुलायम दिखेंगे। हाथों के साथ कलाई को भी न भूलें।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News