गर्मियों में अपनी स्किन के हिसाब से ऐसे चुने सनस्क्रीन
सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणें जब शरीर पर पड़ती हैं तब चेहरा और शरीर काले होने लगते हैं। इन सबसे बचने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। जानिए कैसे जानें आपकी स्किन को कौन सी सनस्कीम करेगी सूट...
sunscreen
सनब्लॉक क्रीम को अच्छी-खासी मात्रा में लेकर लगाएं क्योंकि एक या दो बूंद लगाने से यह प्रभावकारी असर नहीं दिखा सकेगा, इसे धूप में निकलने से कम से कम आधे घंटे पहले लगाएं।
सनस्क्रीन में ऑक्सीबेनजोन जैसे हानिकारक केमिकल नहीं होने चाहिए क्योंकि इससे आपके हार्मोस पर असर पड़ सकता है और त्वचा में जलन, खुजली आदि की समस्या हो सकती है।
सनसक्रीन खरीदते समय कब तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है यह जरूर जांच कर लें, इसके इस्तेमाल की तारीख जरूर देख लें क्योंकि एक्सपायर सनस्क्रीन से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।