A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गर्मियों में अपनी स्किन के हिसाब से ऐसे चुने सनस्क्रीन

गर्मियों में अपनी स्किन के हिसाब से ऐसे चुने सनस्क्रीन

सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणें जब शरीर पर पड़ती हैं तब चेहरा और शरीर काले होने लगते हैं। इन सबसे बचने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं। जानिए कैसे जानें आपकी स्किन को कौन सी सनस्कीम करेगी सूट...

sunscreen- India TV Hindi sunscreen

नई दिल्ली: गर्मियों में सनस्क्रीन सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचने के लिए लगाना जरूरी होता है, लेकिन हमेशा त्वचा के अनुकूल सनस्क्रीन ही लगाएं। कई सनसक्रीन ऐसे होते हैं जो हर किसी पर सूट नहीं करते, तैलीय त्वचा हो तो उसके लिए अलग और रूखी त्वचा के लिए अलग होते हैं। सूर्य की अल्ट्रावायलट किरणें जब शरीर पर पड़ती हैं तब चेहरा और शरीर काले होने लगते हैं। इन सबसे बचने के लिए हम सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़े

'ड्रीमवर्ल्ड स्किन एंड हेयर क्लीनिक' के त्वचा विशेषज्ञ रोहित बत्रा ने सनस्क्रीन खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य ये बातें बताई है

  • अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो जेल या स्प्रे में उपलब्ध सनस्क्रीन खरीदकर लगाएं, इससे आपकी त्वचा ज्यादा तैलीय नहीं दिखेगी और अगर आपकी त्वचा रूखी है तो लोशन या क्रीम के रूप में उपलब्ध सनस्क्रीन लगाएं, इससे आपकी त्वचा को सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा मिलेगी।
  • ऐसा सनस्क्रीन लगाएं जो आपको नैचुरल लुक दे और साथ ही आपके चेहरे को चिपचिपा और पसीने से तर दिखने से रोके।
  • यूवीए और यूवीबी से सुरक्षा प्रदान करनेोवले सनस्करीन का इस्तेमाल करें क्योंकि यूवीए किरणों के कारण झुर्रियां पड़ जाती है और चेहरा का रंग काला पड़ने लगता है वहीं यूवीबी किरणों से टैनिंग होने के साथ ही त्वचा संबंधी कैंसर होने की संभावना भी रहती है, इसलिए दोनों हानिकारक किरणों से सुरक्षा प्रदान करने वाले सनस्क्रीन को खरीद कर लगाएं।
  • यूवीबी से सुरक्षा के लिए 'एसपीएफ' युक्त और यूवीए से सुरक्षा के लिए 'पीए' युक्त सनस्क्रीन खरीदें। तेज धूप में निकलने से पहले एसपीएफ-30 और पीए++ या इससे ज्यादा एसपीएफ और पीए वाला सनस्क्रीन लगाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News