नई दिल्ली: आज कल हम फैशन के साथ चलनें के लिए क्या-क्या नही करते है जिससे कि हम सुंदर दिख सकें। किसी भी पार्टी में जाना होगा उससे पहलें हम पार्लर में जानें कितना डाइम लगाते है । इससे समय के साथ पैसा भी खर्च हो जाता है। कई महिलाओं को यह लगता हैं कि बिना मेकअप के वे सुंदर नहीं दिख सकतीं इसलिए वह तरह-तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है, लेकिन आपको पता है कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते है कि इस्तेमाल के समय से कुछ दिन तक तो सही होते है लेकिन उसके बाद वह हमारें चेहरे को नुकसान पहुंचानें लगते है। अपनी खबर में हम ऐसे टिप्स के बारें में बताएगें जिससे आप बिना मेकअप के भी बहुत खूबसूरत दिखेगें और लोगों की नजरें आपसे हटेगी नही, हालांकि सादगी का अपना ही महत्व है और हम पैसा खर्च या वक्त बरबाद किए भी सुंदर दिख सकते है।। जानइए ऐसे टिप्स के बारें में।
सुबह पिएं गुनगुना पानी
सुबह उठने के बाद चाय के बजाय गुनगुना पानी पिएं। इसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें। ओवरवेट होने या डाइबिटीज जैसी समस्या न हो तो थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं। इससे ताजगी का अहसास होगा।
सोनें से पहलें चेहरा साफ करें क्लीजिंग मिल्क से
रोज सोने से पहले क्लेंजिंग मिल्क से चेहरा साफ करें। हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन हटेगी। क्लेंजर से त्वचा बैक्टीरिया रहित होगी, तेल व डेड स्किन सेल्स निकलेंगी। ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर वाला क्लेंजर इस्तेमाल करे।
खूब पानी पिएं
रोज कम से कम आठ गिलास पानी पिएं, क्योंकि इससे शरीर के हानिकारक तत्व बाहर निकल जाएगें साथ ही त्वचा में निखार लाता है और बीमारियों से दूर रखता है।
Latest Lifestyle News