नई दिल्ली: हर लड़की के साथ एक बार ये समस्या जरुर होती होगा कि नेल पेंट हटाते-हटाते रेल रिमूवर खत्म हो जाएं। ऐसे में आपको बहुत गुस्सा आता है कि आखिर क्या किया जाएं। न तो आप तुंरत मार्केट जा सकती है और न ही आपके पास दूसरी बॉटल है।
नेल रिमूवर ऐसे समय में खत्म हो जाने पर फैशनीस्ता के लिए बहुत ही शर्मनाक बात साबित हो जाती है। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप आसानी से नेल पेंट हटा सकते है।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट नेल पेंट को हटाने में एक बहुत कारगर उपाय है। थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर नाखूनों पर लगा लें। अब इसे कॉटन की मदद से धीरे-धीर रगड़ें। कुछ ही देर में नाखून साफ हो जाएंगे।
डियोडरेंट
बस अपने नेल पेंट लगें नाखूनों पर डियोडरेंट स्प्रे करें और तुरंत रुई से पोछ लें डियोडरेंट में भी नेल पेंट रिमूवर जैसे ही कॉम्पोनेंट्स होते हैं जिस वजह से ये नेल पेंट हटाने में मदद करता है।
और टिप्स जानने के लिए देखे वीडियो...
Latest Lifestyle News