हल्दी
हल्दी से निकाले फेस के अनचाहे बाल
हल्दी एक आयुर्वेदिक दवा की तरह है इसको चेहरे के निखार की जड़ीबुटी भी कहा जाता है। हल्दी में एन्टी बैक्टीरियल गुण होने के कारण चेहरे के इन्फेक्शन से भी बचाव करती है। हल्दी को दूध या पानी में उबालकर पिने से कई रोगों का इलाज होता है।
- 2 चम्मच हल्दी को लेकर इसको पानी या दूध के साथ मिलाकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।
- अब हल्दी और दूध के मिक्स किये हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाये।
- आप इसका इस्तेमाल हाथों-पैरो पर या पूरे शरीर पर कर सकते हैं।
- अगर आपके बाल ज्यादा ही घने है तो हल्दी के इस पेस्ट में बेसन या चावल का आटा मिलाकर मसाज करें। इसको सूखने पर हल्का सा स्क्रब करते हुए इसको पानी से धो लें।
Latest Lifestyle News