पपीता
कैसे करें पपीता का इस्तमाल चेहरे के बाल निकालने के लिए
- कच्चे पपीते को छोटे छोटे टुकडों में काटकर इन टुकडों को अच्छी तरह से पीस ले।
- अब इस पिसे हुए पपीते के पेस्ट से दो चम्मच पपीते का पेस्ट निकाल लेना है। इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी को मिला दें।
- इस पपीता और हल्दी के पेस्ट से 14 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें।
- 14 मिनट बाद चेहरा अच्छे से धोना है आपको यह काम हफ्ते में दो बार करना है।
Latest Lifestyle News