नई दिल्ली: सुन्दर चेहरा हर किसी को पसंद है लेकिन लड़कियों के चेहरे पर अगर बाल उगते है तो वो लड़की के चेहरे का निखार कम करता है इस के साथ लड़की के चेहरे का सौन्दर्य कम करता है। चेहरे पर बाल होने के कारण आपका गोरा रंग भी चेहरे का रंग काला दिखने लगता है। मर्दों के यानिकी लड़को/पुरुष के चेहरे पर बाल होना आम बात है उनको शेविंग करनी होती है और वो बाल फिर से उगते है मगर यही बात महिलाओं के चेहरे से मिलाये तो लड़को को पसंद नहीं आता अगर महिला के शरीर पर बाल ज्यादा होते हैं तो।
जी हां अब परेशान होने की जरूरत नहीं महिला के शरीर पर बाल के वजह से आपको घबराने की जरुरत नहीं है आपको हम कुछ घरेलु उपाय बताएंगे अनचाहे बालों को निकालने के लिए। ज्यातर महिलाएं बाजार में मिलने वाली हेयर रिमोवल क्रीम का इस्तेमाल करती हैं लेकिन क्या आपको पता है बालों को निकालने वाला साबुन हो या बालों को निकालने वाले क्रीम से आपके स्किन पर काले दाग हो जाते हैं।
आपने देखा होगा कि चेहरे पर वैक्स करवाने से कई बार चेहरे पर गहरे दाग-धब्बे आ जाते हैं क्योंकि चेहरे का स्किन बहुत सॉफ्ट होता है इसलिए आप जितना भी हार्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करेंगे उसका नुकसान आपको चेहरे पर ही दिखेगा।
वेसलीन से सिर्फ 2 मिनट में पाए अनचाहे बाल से छुटकारा
आज आपको बता रहे हैं कुछ आसान उपाय जिसके इस्तेमाल से आप आराम से 2 मिनट में चहेरे के अनचाहे बाल से निजात पा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में बेसन, हल्दी और थोड़ा दूध मिला लें और फिर जब तीनों अच्छे से मिल जाए तो उसमें एक चम्मच 'वेसलीन' मिला ले।
Latest Lifestyle News