A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य Beauty Tips: मानसून में न करें अपने स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज, अपनाएं ये टिप्स

Beauty Tips: मानसून में न करें अपने स्टाइल से कॉम्प्रोमाइज, अपनाएं ये टिप्स

अपने देश के अधिकतर भागों में मानसून ने अपनी पकड़ बना ली है। रह रह के यह अपनी बारिश की बूंदें धरती पर बरसा के चले जाते हैं और मौसम को ठंडा कर के चले जाते हैं। ऐसे ही देश के कुछ हिस्सों में मानसून अपनी दस्तक दे चुका है।

water proof bags

एक्‍सेसरीज: अपने साथ वाटरप्रूफ बैग लेकर चलें, ताकि आईफोन, मेकअप का सामान, किताबें, वॉलेट आदि को बारिश से भीगने से बचा सकें। रंग-बिरंगा छाता व बरसाती कोट साथ रखें। अपने स्टाइल के मुताबिक किसी एक का चयन करें।

जुदा ड्रेसेज: मानसून में जितने ही कम लंबाई के कपड़े पहने जाते हैं वह उतने ही आरामदायक होते हैं। इस मौसम के हिसाब से ट्यूनिक ड्रेसेज पहनने के लिए ज्यादा सही होते हैं। साथ ही आप बोहो टॉप भी पहन सकती हैं यह आपके लिए अच्छा विकल्प है। सादी शर्ट व क्रॉप टॉप्स पहन सकत हैं, जो पहनने में बिल्कुल आरामदायक होता है।

ये भी पढ़ें-

Latest Lifestyle News