perfect cloths
रंगों का चुनाव: इनके कहने के अनुसार 2016 का मानसून जानदार और असरदार रहेगा लेकिन हल्के रंगों के कपड़ों से भरा रहेगा। गर्मी के मौसम में लोग अधिकतर हल्के रंगों के कपड़े पहने हुए दिखाई देते हैं। इसलिए की सूरज की तेज रौशनी और उमस भरी गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े हमेशा आरामदायक होते हैं इसके साथ ही यह अच्छे भी दिखते हैं।
कपड़े की वैरायटी: कपड़ों के चुनाव के लिए आप पोली नायलॉन्स, रेयान, नायलॉन व सूती मिश्रित कपड़े पहन सकती हैं। डेनिम या ऐसे कपड़े न पहनें तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इनसे रंग निकलता है। मुलायम सूती व पॉली-फैबरिक के कपड़े आपके लिए बेहतर विकल्प है। क्रेप या शिफॉन निर्मित परिधान पहनने से बचें, क्योंकि यह बारिश के मौसम के लिहाज से ठीक नहीं है और इनमें आसानी से सिलवटें पड़ जाती हैं। फूल-पत्तियों के छापे वाली ड्रेस को भी आप अन्य अपनी पसंद का बना सकती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारे में-
Latest Lifestyle News