A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य फेशियल कराने से पहले जान लें ये जरुरी बातें

फेशियल कराने से पहले जान लें ये जरुरी बातें

कुछ फेशियल केवल ड्राई स्‍किन के लिए ही बने होते हैं इसलिये हमेशा लेबल पढ़ कर ही फेशियल किट खरीदना चाहिए या फिर चाहें तो घर पर ही खुद फ्रूट्स, शहद और नींबू मिला कर फेशियल क्रीम बना लें।अपनी खबर में आज हम चेहरे से एक्‍ने और पिंपल्‍स दूर करनें के लिए फ

aloe vera

एलोवेरा जैल
फेशियल के पहले एलोवेरा जैल लगाना न भूलें क्योंकि इसमें एंस्‍ट्रीजेंट गुण होते हैं जो चेहरे को सुखा देता है। यह चेहरे से किसी भी प्रकार के संक्रमण को हटा देता है।

बेसन और दही फेशियल
फेशियल कराने से पहले बेसन और दही का बना पेस्‍ट फेस में जरुर लगाएं। इससे आपके चेहरे का तेल निकल जाएगा जिससे आपका चेहरा हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनेगा।

क्‍ले फेशियल मास्‍क
चेहरे पर फेस पैक लगाने से चेहरे का ऑयल निकल जाता है जिससे आपका चेहरा फ्रेश दिखने लगता है। फेस पैक घर पर बनाने के लिए मुल्‍तानी मिट्टी, नींबू का रस, दही और टमाटर का रस मिलाएं और 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें।

Latest Lifestyle News