सावधान! चेहरा धोते समय कही आप ये गलतियां तो नहीं करते
आप जानते है कि आपका चेहरा धोने का तरीका आपके स्किन के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
these mistake is dangerous for skin
कभी भी चेहरे धाने से पहले अपने हाथों को साफ करें, क्योंकि आपके चेहरे से ज्यादा आपके हाथ गंदे होते है। जिससे आपको चेहरा धोने से फायदा नहीं तो नुकसान जरुर होगा।
कभी भी अपने चेहरे को रगड़ कर नही पोछना चाहिए। जब भी पोछिए कोमल हाथों से पोछे।
अपने चेहरे को बार-बार नहीं धोना चाहिए। कई लोग मानते है कि बार-बार चेहरा धोने से गोरे होते है। जबकि ऐसा नहीं है ऐसा करने से आपकी स्किन बेजान हो सकती है।
जब भी आप अपने चेहरे का मेकअप उतारना चाहती है तो सीधे पानी से अपने चेहरे को न धोए। उससे पहले कॉटन को लेकर अपने चेहरे को पोछ लें। इसके बाद पानी से चेहरा साफ करें। अगर आपने पहले ही चेहरा धोया तो मेकअप के लवण आपके स्किन के रोमछिद्र चले जाएगे। जिससे वह बंद हो जाएगे।