A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चाह हैं अधिक दौलत पाने की, तो बुधवार को करें ये काम

चाह हैं अधिक दौलत पाने की, तो बुधवार को करें ये काम

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह का दोष है तो बुधवार को गणेश जी पूजा करनें बुध ग्रह के दोष समाप्त हो जाएगे। जानिए बुधबार को गणेश जी को प्रसन्न करनें के उपाय जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहें।

curracncy- India TV Hindi curracncy

धर्म डेस्क: सर्वप्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा तो हर दिन हर घर में की जाती है, लेकिन बुधवार के दिन इनकी पूजा का अलग ही महत्व है। इस दिन सच्चे मन से गणेश की पूजा की जाए तो आपकी हर मनेकामना पूर्ण होगी।

ये भी पढ़े-

शिव-पार्वती के पुत्र गणेश जी को हम कई नामें से जानते है जैसे कि सुमुख, एकदंत, लंबोदर, विकट, विघ्ननाशन, विनायक, धूमकेतु, गजानन है। जिन्हें हम कष्टों को हरनें वाला मानते है।

गणेश जी अपनें भक्तों से बड़ी जल्दी प्रसन्न होते है और उनकी इच्छाओं की पूर्ति भी करतें है। अगर आप बुध ग्रह अशुभ स्थिति में है जिसके कारण आपको कई समस्याओं का सामना करना पड रहा है तो इस दिन गणेश जी की पूजा अवश्य करें।

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह का दोष है तो बुधवार को गणेश जी पूजा करनें बुध ग्रह के दोष समाप्त हो जाएगे। जानिए बुधबार को गणेश जी को प्रसन्न करनें के उपाय जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहें।

  • बुधवार के दिन सुबह स्नान कर गणेशजी के मंदिर उन्हें दूर्वा की 11 या 21 गांठ अर्पित करें। ऐसा करनें से आपको जल्द ही शुभ फल मिलेगे।
  • हिन्दू धर्म में गाय को अपनी माता के समान माना जाता है। उनकी सेवा करनें से आपको सिख-शान्ति की प्राप्ति होती है। इसके लिए बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। जिससे कि सभी देवी-देवताओं की कृपा आप पर बनी रहेगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें  में

Latest Lifestyle News