मेकअप ऐसा कि 2 मिनट में छिप जाएगा आपके आंखों का डार्क सर्कल
2 मिनट में डार्क सर्कल गायब करेगा ये मेकअप टिप्स
नई दिल्ली: कितना भी मेकअप कर लो आंखों के डार्क सर्कल गायब भी नहीं होता जिसकी वजह से कई बार आपकी सुंदरता फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप क्या करेंगे ? कई लोगो परेशाना होकर कई तरह की क्रीम यूज करने लगते हैं, नहीं तो आंखों के ऊपर तरह-तरह की चीज लगाने लगते हैं। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए खास मेकअप टिप्स जिससे आप 2 मिनट में आंखों के डार्क सर्कल को छू मंतर कर देंगे।
आपने अपने आसपास कुछ ऐसे लोगों को जरूर देखा होगा, जिनकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल, गहरे काले गढ्ढे और हल्की सूजन के साथ गहरे भूरे रंग के चकत्ते दिखाई देते हैं। दरअसल जिन लोगों के शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, उनकी आंखों के नीचे ऐसे लक्षण दिखाए देते हैं। आमतौर पर आनुवंशिक कारणों से यह समस्या होती है। हालांकि घी-तेल, मैदा, मक्खन और नॉनवेज का सेवन सीमित मात्रा में करने से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इसके अलावा अपने भोजन में फाइबर युक्त चीजें जैसे दलिया, ओट्स, ब्राउन ब्रेड के साथ हरी सब्जि़यों और फलों को भी प्राथमिकता दें। इसके अलावा अगर आप किसी पार्टी में या स्पेशल जगह जाते वक्त डार्क सर्कल से एकदम छुटकारा चाहिए तो आज हम आपको कुछ मेकअप टिप्स बता रहे हैं। इन्हें ट्राई कर आप अस्थायी रूप से डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- पार्क हो या सिनेमाहॉल इन जगहों पर किस करने वाले ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के दिमाग में चलती है ये बात
- इन गंभीर बीमारियों का इलाज छिपा है बासी रोटी में
- जानिए घुमक्कड़ नेचर वाले व्यक्ति दूसरों के मुकाबले क्यों होते हैं ज्यादा क्रिएटिव
पूरी खबर के लिए स्लाइड पर क्लिक करें