A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

छोटे कद वाली लड़कियों को कपड़ों के मामले में कई तरह की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

anarkali suit

कुर्ता या सूट 
अगर आपकी हाइट छोटी है और सलवार-सूट पहनती है तो सलवार के साथ कुर्ता घुटनों से ऊपर लेंथ वाला पहनें अगर लेगिंग्स या चूड़ीदार पहन रही हैं तो लंबा कुर्ता पहन सकती हैं।

लोअर्स
हमेशा लोअर्स स्किनी या टाइट पहनें जैसे लेगिंग्स या चूड़ीदार क्योंकि लूज़ या खुले हुए लोअर्स जैसे सलवार या पलाज़ो आपको छोटा दिखाते हैं। 

स्ट्राइप्स और प्रिंट्स 
हमेशा चौड़े स्ट्राइप्स और बोल्ड प्रिंट्स अवॉइड करें। साथ ही हेवी वर्क वाले कपड़ों को भी अवॉइड करे क्योंकि छोटे प्रिंट्स और हलका काम ही अाप पर सूट करेगा।
 

Latest Lifestyle News