A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

छोटे कद वाली लड़कियों को कपड़ों के मामले में कई तरह की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

salwar suit

वेस्ट लाइन
वेस्टलाइन को कट करने वाला कुर्ता आपका कद छोटा दिखाता है। इसलिए अगर आप अनारकली सूट पहन रही है तो चोली-कट के बजाए कर्लीदार चोली पहनें।

स्लिट 
आजकल ये काफी ट्रेंड में है और शॉर्ट हाइट वालों को लंबा दिखने के लिए ये स्लिट कुर्ते और सूट काफी मददगार साबित हो रहे हैं। आप इसको लेगिंग के साथ भी पहन सकती है।

Latest Lifestyle News