brushes
पेंसिल या डोमेड ब्रश(Pencil or Domed Brush)
ये वर्सटाइल मेकअप के ब्रशेज में से एक है इसके ब्रिसल्स काफी कड़े होते है। और ये आंखो की निचली पलको को सेक्सी लुक देता है साथ ही अंदर की आंखो के किनारो को हाइलाइट करने में मदद करता है।
फ्लैट शदर ब्रश(Flat Shader Brush )
इस ब्रश की मदद से आप आईशैडो को पूरे आइलिड पर अच्छे से फैला सकती है। अगर आप स्मोकी लुक नही चहाती तब भी इस ब्रश को आइलिड पर आईशैडो को अच्छी तरह लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
राउंडेड ब्लैंडिंग ब्रश(Rounded Blending Brush)
इस ब्रस को यूज कर आप अपनी आंखो पर आइलिड के क्रीज़ पर ट्रान्ज़िशन कलर को ब्लेंड कर सकते है ये ब्रश आसानी से दोनो रंगो को ब्लेंड करके इनके बीच की लाइनो को मिलाने में मदद करता है। जिससे आप खूबसूरत स्मोकी आइज पा सकते है। इसे फल्फी ब्रश भी कहते है।
ये भी पढ़े
Latest Lifestyle News