A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य कैटलीन जेनर के अलावा और भी हैं ट्रांसजेंडर जो हुई कवर पर शाया

कैटलीन जेनर के अलावा और भी हैं ट्रांसजेंडर जो हुई कवर पर शाया

कल रात कैटलिन जेनर जो पहले ब्रूस थी, का नया रुप वैनिटी फ़ैयर पत्रिका में शाया होते ही नामी हस्तियों, प्रशंसकों और ट्रांसजेंडर (विपरीतलिंगी) समुदाय ने जमकर स्वागत किया। ऐसा नहीं है कि किसी पत्रिका

और भी हैं ट्रांसजेंडर...- India TV Hindi और भी हैं ट्रांसजेंडर जो हुए कवर पर शाया

कल रात कैटलिन जेनर जो पहले ब्रूस थी, का नया रुप वैनिटी फ़ैयर पत्रिका में शाया होते ही नामी हस्तियों, प्रशंसकों और ट्रांसजेंडर (विपरीतलिंगी) समुदाय ने जमकर स्वागत किया।

ऐसा नहीं है कि किसी पत्रिका के मुखपृष्ठ पर पहली बार किसी ट्रांसजेंडर की तस्वीर छपी हो। इसके पहले भी इनकी तस्वीरें कई मशहूर पत्रिकाओं में छप चुकी हैं।

पेश है ऐसे ही कुछ ट्रांसजोंडर जिनकी शोहरत ने पत्रिकाओं की शोभा बढ़ाई।

लैवर्न कॉक्स

लैवर्न कॉक्स पहली ट्रांसजेंडर हैं जिन्हें ऑरेंज इज़ दि न्यू ब्लैक में उनके अभिनय के कारण प्राइमटाइम एम्मी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था।

लैवर्न ने सिर्फ टेलीविज़न की दुनियां में ही नाम नहीं कमाया बल्कि इस 30 वर्षीय अभिनेत्री के बारे में फ़ैशन की कई मशहूर पत्रिकाओं में लिका जाता रहा है।

पिछले साल दिसंबर में कैंडी पत्रिका के कवर पर भी लैवर्न की तस्वीर छपी थी। इसेक बाद जून में टाइम पत्रिका के कवर पर भी लैवर्न शाया हुई।

उन्होंने कहा 'अब तक मुजे लगता था कि मैं लड़की हूं और ये कि लड़कों और लड़कियों में कोई फ़र्क नहीं होता। मैंने सोचा कि योवनावस्था आते ही मैं लड़की बनने लगूंगी।

आंद्रेजा पेजिक

आंद्रेजा इस साल वोग पत्रिका शाया होने के बाद सुर्ख़ियों में आई थी। 23 की आंद्रेजा बोस्निया में पैदा हुई थी और तब इनका नाम आंद्रेज था।
वोग के अमेरिकी संस्करण में आंद्रेजा  की तस्वीर छपी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें मॉडलिंग की दुनियां जमने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

इसके पहले आंद्रेजा एली पत्रिका के कवर पर छपने वाली पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनी थी।

अपने ताज़ा इंटरव्यूह में आंद्रेजा ने कहा कहा कि जब वह लड़के से लड़की बन रही थी तब बहुत से लोगों ने उनसे कहा ता कि कोई तुममे दिलचस्पी नहीं लेगा क्योंकि बाहर तुमसे कहीं सुंदर लड़कियां होंगी।

Latest Lifestyle News