नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट खुद उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा उन्हें अलविदा कहने पहुंची थी। अनुष्का के साथ इस खास लम्हे के बाद विराट फ्लाइट पकड़ने चले गए।
अपनी फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अनुष्का ने विराट को गले लगाकर आगामी सीरीज के लिए शुभकामनाएं दी। इस समय दोनों कापी व्यस्त है क्योंकि दोनों का करियर अभी अहम पड़ाव में है। लेकिन जैसे ही दोनों का अपने काम से फुरसत मिलती है। वैसे ही दोनों साथ में क्वालिटी टाइम सपेंड करते हैं।
कई बार होता है कि शूटिंग न चल रही हो, तो अनुष्का विराट का मैच देखने स्टेडियम चली जाती हैं। अगर कोई मैच ना हो तो विराट अनुष्का की फिल्म के सेट पर पहुंच जाते हैं।
अनुष्का एयरपोर्ट लुक के बारें में बात करें तो उन्होंने पीच कलर में शर्ट टाइप ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने हेयरस्टाइल पोनी बनाई हुई। अपने लुक को पूरा करने के लिए स्नीकर्स पहने हुए थे। आपको बता दें कि अनुष्का का खुद एक कपड़ो का ब्रांड है 'Nush'। वह एयरपोर्ट में इसी ब्रांड की ड्रेस पहनकर गई।
Anushka nush brand dress
अगर आपको यह ड्रेस पसंद आई है, तो Shoppers stop के वेबसाइट से Nush कलेक्शन से खरीद सकते है। इस समय इसमें 40% डिस्काउंट चल रहा है। वैसे यह ड्रेस 1990 रुपए की है लेकिन डिस्काउंट में आपको 1199 रुपए में पड़ जाएगी।
Latest Lifestyle News