A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इस गर्मी चाहिए रूसी से मुक्ति तो नीम तेल से बने इस खास शैंपू का इस्तेमाल करना न भूलें

इस गर्मी चाहिए रूसी से मुक्ति तो नीम तेल से बने इस खास शैंपू का इस्तेमाल करना न भूलें

भारत के पहले ऑल नैचुरल पसर्नल केयर उत्पाद ब्रांड सोलफ्लॉवर ने गर्मियों में सिर में तेल का संतुलन बनाए रखने और रूसी (डैंड्रफ) से छुटकारा दिलाने के लिए नीम हिना शैंपू बार सोप लॉन्च किया है। इसकी कीमत 400 रुपये है।

<p>बालों की रूसी इस तरह...- India TV Hindi बालों की रूसी इस तरह से ठीक करें

नई दिल्ली: भारत के पहले ऑल नैचुरल पसर्नल केयर उत्पाद ब्रांड सोलफ्लॉवर ने गर्मियों में सिर में तेल का संतुलन बनाए रखने और रूसी (डैंड्रफ) से छुटकारा दिलाने के लिए नीम हिना शैंपू बार सोप लॉन्च किया है। इसकी कीमत 400 रुपये है।

नैसर्गिक स्रोत से प्राप्त किए गए इसके सभी अवयवों में नीम तेल, हिना, एलोवेरा, लेमन, कोको बटर, रीठा, शिकाकाई, आमला, ब्रह्मी एवं विटामिन-ई जैसे प्रकृति के शुद्ध तत्व शामिल हैं। यह हर प्रकार के बाल के लिए एक उत्तम उपचार है।

गर्मियों के मौसम में त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। इस शैंपू के प्राकृतिक अवयव, नीम एवं हिना बालों की कई समस्याओं का उपचार कर उन्हें काफी फायदा पहुंचाते हैं। इस शैंपू बार में मौजूद नीम तेल जिद्दी पपड़ी को दूर कर रूसी का प्रभावशाली इलाज प्रदान करता है। यह घुंघराले बालों को कंडीशन करता है और टूटे बालों का इलाज करता है जबकि हिना बालों को कंडीशन कर रूसी तथा सिर की खुजली को दूर करती है।

Latest Lifestyle News