A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य आपके स्किन पर रैशेज के बाद हो जाते हैं लाल दाग तो ऐसे पाए निजात, रातोंरात दिखेगा फायदा

आपके स्किन पर रैशेज के बाद हो जाते हैं लाल दाग तो ऐसे पाए निजात, रातोंरात दिखेगा फायदा

गर्मियों में स्किन पर तरह-तरह की प्रॉब्लम शुरु हो जाती है। गर्मियों में पसीने, धूल और तेज धूप की वजह से स्किन पर खुजली और लाल दाने निकल आते हैं। इससे बचने के लिए हम सनसक्रीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह उतना कारगर नहीं होता जितना होना चाहिए।

कार्नस्‍टार्च
नहाने से पहले पानी में कार्नस्‍टार्च पाउडर मिक्स करें। इससे आपको रैशेज से आराम मिलेगा।
 
बेकिंग सोडा
रैशेज की समस्या को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए ठंडे पानी में बेकिंग सोडा और 1 कप ओटमील मिलाएं। इसके बाद इसमें प्रॉब्लम वाले एरिया को 10 मिनट के लिये डुबाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें।
 
कपूर
रात को सोने से पहले 1 कपूर की टिक्की को पीसकर नारियल तेल में मिक्स करके लगा लें। सुबह ठंडे पानी से इसे साफ करें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल आपकी स्किन रैशेज की समस्या को दूर कर देगा।

Latest Lifestyle News