mehndi
जैसा कि नाम से साफ हो रहा है, इस स्टाइल में मेहंदी कुछ इस तरह से लगाई जाती है कि एक खास शेप की खाली जगह यानी ब्लैंक स्पेस डिजाइन में निकल के आता है। यह ब्लैंक स्पेस मेहंदी को जहां एक यूनीक लुक देता है। वहीं, इससे मेहंदी लगाने में भी कम वक्त लगता है और मेहंदी सूख भी जल्दी जाती है। आजकल गर्ल्स इस स्टाइल को बहुत पसंद कर रही हैं।
मेहंदी का ये ट्रेंड उन लेडीज के लिए परफेक्ट है, जिन्हें ज्यादा हेवी और घनी मेहंदी के डिजाइन अच्छे नहीं लगते हैं। जूलरी या मिनिमल वाले मेहंदी के डिजाइन में शोखबंद, कड़ा, अंगूठी, ब्रेसलेट, बाजूबंद, पायल जैसे जेवर के शेप में ही मेहंदी का डिजाइन बनाया जाता है। साथ ही इसके डिजाइन काफी हल्के और खुले-खुले होते हैं। इसमें जूलरी को शेप देने के अलावा और कोई भी डिजाइनिंग नहीं की जाती है।
यहां देखिए वीडियो
Latest Lifestyle News