A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य The Zoya Factor: प्रमोशन के दौरान इस Look में नज़र आए सोनम कपूर और दुलेकर सलमान

The Zoya Factor: प्रमोशन के दौरान इस Look में नज़र आए सोनम कपूर और दुलेकर सलमान

'द जोया फैक्टर' इसी महीने की 20 तारीख को रिलीज होगी। इसमें सोनम और दुलेकर लीड रोल में हैं।

Sonam Kapoor and Dulquer Salman- India TV Hindi Sonam Kapoor and Dulquer Salman

The Zoya Factor: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'द जोया फैक्टर' 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है। इसमें दुलेकर सलमान (Dulquer Salman) भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। इन दिनों दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जोरशोर से जुटे हुए हैं।

सोनम कपूर और दुलेकर सलमान को फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई के जुहू में स्पॉट किया गया। 

Sonam Kapoor and Dulquer Salman

सोनम कपूर रेड कलर के कोट-पैंट में गजब ढा रही थीं। उन्होंने कानों में बड़े-बड़े मोती के ईयरिंग्स पहने थे, जो उन पर खूब फब रहे थे।

Sonam Kapoor

वहीं, ब्लू कलर के कोट-पैंट में दुलेकल सलमान भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे।

Dulquer Salman

बता दें कि 'द जोया फैक्टर' उपन्यासकार अनुजा चौहान की किताब पर आधारित है और दोनों का शीर्षक भी एक ही है।

Sonam Kapoor and Dulquer Salman

'द जोया फैक्टर' एक राजपूत लड़की की कहानी है जिसका नाम जोया सोलांकी है। फिल्म में सोनम, जोया के किरदार को निभा रहीं हैं।

Also Read:

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड में कैसी रही 'खिलाड़ी कुमार' की जर्नी, इन तस्वीरों से देखिए...

शाहरुख खान ने साइन की अगली फिल्म, अली अब्बास जफर की एक्शन मूवी में आएंगे नज़र!

Latest Lifestyle News

Related Video