A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य आलिया भट्ट को कॉपी करती नजर आईं सोनल चौहान, लेकिन इस ड्रेस की कीमत 6 हजार से भी कम

आलिया भट्ट को कॉपी करती नजर आईं सोनल चौहान, लेकिन इस ड्रेस की कीमत 6 हजार से भी कम

आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आखिर क्या पहनें तो इसमें आपकी मदद आलिया या पिर सोनम चौहान कर सकती है। जी हां यह दोनों स्टार्स अपनी फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती है।

Alia and sonal- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM Alia and sonal

Alia Bhatt And Sonal Chauhan Outfits Cost: अगर आपको कुछ कैजुअल सा चाहिए जैसे कि स्टाइलिश पैंट या शर्ट। जिसे आप डेट या फिर किसी इवेंट में सबसे अलग नजर आएं लेकिन आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आखिर क्या पहनें तो इसमें आपकी मदद आलिया या पिर सोनम चौहान कर सकती है। जी हां यह दोनों स्टार्स अपनी फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती है।

 

आलिया भट्ट की बात करें तो उन्हें यह बात अच्छी तरह से पता है कि किस पार्टी, इवेंट या फिर डेट पर किस तरह से जाना है। वह हमेशा उसी लुक में नजर आती है। जिसके कारण वह हमेशा वायरल हो जाता है। पिछले साल आलिया भट्ट इस तरह के लुक में नजर आईं।

alia

उन्होंने स्काई ब्लू और व्हाइट कॉम्बिनेशन में पैट और सर्ग के साथ व्हाइट टीशर्ट पहने हुए नजर आई थी।

Sonal

वहीं अब जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान फिर पिछले दिन इस अंदाज में नजर आईं थी। उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ इस लुक को कैरी किया हुआ था। जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थी।

अगर आपको भी आलिया और सोनल की तरह ही आउटफिट्स पसंद आ रह है तो आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Pant

आपको बता दें कि इन दोनों की ड्रेस the burnt soul के कलेक्शन से है। अगर पैंट की कीमत की बात करें तो वह केवल 2400 रुपए का है।

Overlay

वहीं इस ओवरले की बात करें तो इसकी कीमत 3400 रुपए है।

अगर आपको यह खरीदना है तो इसके लिए आपको करीब 5800 रुपए से आसानी से यह लुक प सकते है।

Latest Lifestyle News