नई दिल्ली: काले घने बालों का सपना पर लड़की का होता है। क्योंकि खूबतूरत बाल ही आपकी सुन्दरता में चार-चांद लगा देते है। बालों की अच्छी तरह से केयर न कर पाने से बालों में
बालों को हमेशा गुनगुनें पानी से धोना चाहिए। गर्म पानी का इस्तेमाल नही करना चाहिए क्योंकि इससे बाल डेमेज है जाते हो और झड़नें लगते है।
बालों को रोज ब्रश करने और मालिश करने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुनगुनें नारियल के तेल में कुछ बूदें नीबू की डालकर अंगुलियों के पोरों की सहायता से बालों की जड़ो में लगाए और 15 मिनट लगाए रहनें के बाद इसे धो लें। जल्द ही रूसी से छुटकाका मिल जाएगा।