नई दिल्ली: काले घने बालों का सपना पर लड़की का होता है। क्योंकि खूबतूरत बाल ही आपकी सुन्दरता में चार-चांद लगा देते है। बालों की अच्छी तरह से केयर न कर पाने से बालों में समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसमें से मुख्य है डैंड्रफ। इसके होने का मुख्य कारण खुश्की और रूखापन है। डैंड्रफ हो जानं से बालों का हाल बुरा हो जाता है और धीरे-धीरे झड़ने लगते है। डैंड्रफ किसी मौसम में हो सकता है। जानिए डैंड्रफ से बचने के लिए कुछ उपाय जिसके इस्तेमाल कर आपके बाल घनें और चमकदार हो जाएगें।
- बालों को साफ रखने के लिए सप्ताह में कम से कम दो बार बालों में शैंपू करें और अच्छी तरह धोएं जिससे कि सिर में शैंपू के अवशेष न बचें औऱ डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न न हो।
Latest Lifestyle News