इन सिंपल टिप्स से बढ़ाएं अपने जूतों की उम्र कई गुना
अगर आप चाहती है कि आपके पसंदीदी जूते ज्यादा समय तक चलें, तो ट्राई करें ये उपाय। जिससे जूतों की बढ़ जाएं उम्र कई गुना। कार्लटन लंदन कंपनी के जापान में मुख्य डिजाइनर जोजी सुजेनो ने जूतों को लंबे समय सुरक्षित रखने के संबध में ये टिप्स दिए। जानिए
footwear
चमड़े के जूतों पर पड़ गए खरोंच या निशान को हटाने के लिए भी नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
जूते की बदबू दूर करने के लिए उसमें ड्राई टी बैग रख सकते हैं।
पेटेंट चमड़े के जूतों पर पड़े खरोंच के निशान को हटाने के लिए रूई के फाहे और पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें।
चमड़े के जूते से पानी का दाग हटाने के लिए सिरका और टूथब्रश का इस्तेमाल करें।