A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी में इन मंत्रो के साथ के करे पूजा, होगी शुभ फल की प्राप्ति

श्री कृष्ण जन्माष्टमी में इन मंत्रो के साथ के करे पूजा, होगी शुभ फल की प्राप्ति

नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। भारत देश में तो इसको मनाने का एक अलग ही उत्साह और उल्लास है। जहां देखों कृष्ण के जयकारे

श्री कृष्ण...- India TV Hindi श्री कृष्ण जन्माष्टमी: श्री कृष्ण की पूजा-विधि, मिलेगा शुभ फल

नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। भारत देश में तो इसको मनाने का एक अलग ही उत्साह और उल्लास है। जहां देखों कृष्ण के जयकारे सुनाई देने लगे है। कृष्ण के हर एक मंदिर कोझाकियों से सजाया गया है मानो लग रहा कि आज श्री कृष्ण सच में धरती में अवतरित होगे। इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनानें का दिन बहुत ही शुभ है। एक साथ तीन योग लग गहे जो 50 सालों बाद हुआ है। 50 सालों बाद रोहिणी नक्षत्र पूरे 24 घंटे रहेगा। जो आज आधी रात 12: 26 से कल आधी रात 12: 10 मिनट तक रहेगी। जो अमृत के समान योग है इस समय आप अच्छे काम कर सकते है यानि की खरीददारी या पूजा-पाठ करा सकते है। श्री कृष्ण की जन्माष्टमी तो सभी बडी धूमधाम से मनाते है, लेकिन अगर यही पूजा विधि विधान से की जाए तो श्री कृष्ण की कृपा आप पर ज्यादा होगी जो आपके लिए बहुत ही शुभ होगी। श्री कृष्ण की जन्माष्टमी की तरह मनानी चाहिए और क्या-क्या कैसे करना चाहिए । इसके बारें में ठीक ढंग से जानकारी गरुण पुराण के अध्याय 131 में बताया गया है । जानिए किस मंत्र और किस तरह करनी चाहिए पूजा।

भाद्रपद कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को आधी रात में श्री कृष्ण का जन्म हुआ था इसलिए इसी दिन यह व्रत करना चाहिए। इस दिन आप पूरें दिन व्रत रखें और भगवान हरि की पूजा मंत्रों से करके रोहिणी नक्षत्र के अंत में पारण करें। अर्द्ध रात्रि में जब आज श्री कृष्ण की पूजा करें तो उन्हे सबसे पहलें स्नान कराए। स्नान कराते वक्त इस मंत्र का ध्यान करें-

"ऊं यज्ञाय योगपतये योगेश्रराय योग सम्भावय गोविंदाय नमो नम:"

अगली स्लाइड में पढे और कैसे करनी चाहिए पूजा के बारें में

Latest Lifestyle News