hair care
इन बातों का रखें ख्याल
जब आपके बाल गीले होते हैं, तो ये काफी नाजुक हो जाते हैं और इनके टूटने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं। इसलिए इन्हें धोते वक्त बालों को रगड़े नहीं. साथ ही, हल्का शैम्पू लें और इसे स्कैल्प और गीले बालों पर अच्छी तरह लगाएं. इसे अच्छी तरह दो-तीन बार प्लेन वॉटर से धोएं ताकि शैम्पू पूरी तरह निकल जाए. अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो शैम्पू से पहले आप एक मग पानी में नींबू का रस मिलाकर बालों को धोएं। वहीं, ड्राय हेयर के लिए पानी में शहद मिलाकर धोएं।
Latest Lifestyle News