A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सेहत और खूबसूरती चाहिए, तो अपनाएं ये सीक्रेट्स

सेहत और खूबसूरती चाहिए, तो अपनाएं ये सीक्रेट्स

नई दिल्ली: आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी के बीच हम इतनें बिजी हो गए है कि खुद के लिए टाइम ही नही निकाल पाते है। अपनी दिनभर की दिनचर्या में आप घर-परिवार से लेकर ऑफिस


ज्यादा न खाएं
खाना हमारी जरुरत है। जिसके बिना शायद हम जीवित भी नही रह सकते है। खाना न खाने से स्वास्थ्य और खूबसूरती में बहुत अधिक प्रभाव पडता है। वहीं अधिक खाना खानें से आपका बजम भी बढ जाता है। इसलिए ऐसा आहार खाएं जो ऑयली कम हो। जिससे शरीर को कोई नुकसान न हो। इसके साथ ही अपनी डाइट में ताजे फल, दूध, हरी सब्जियां, दही, सूप, जूस और अनाज अधिक मात्रा में लें। इससे आपकी त्वचा में ताजगी और शरीर की फिटनेस बनी रहेगी। इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी एक साथ अधिक मात्रा में खाना न खाएं । जब भी खाएं तो थोड़े-थोड़े समय में खाएं। जिससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आपकी सुंदरता भी बिखरेगी।
किसी बात की टेंशन न लें
टेंशन करने से आप अपनी सेहत और सौंदर्य दोनों को बरबाद करते हैं। कहा जाता है कि चिंता इंसान को चिता बना देती है। इसका मतलब है कि आप ज्यादा टेंशन लेगे तो आपकी सेहत खराब होगी सात ही आपकी खूबसूरती में भी प्रभाव पडेगा। इसलिए कभी भी किसी चीज की टेंशन न लें। समस्याओं से निकलनें की कोशिश करें। आपके साथ जो कुछ होना है वो हो कर रहेगा जिसमें आप कुछ नही कर सकती है।  

ये भी पढ़े- अगर आप भी खातें है दही, तो जानिए इसके फायदें

Latest Lifestyle News