मत्स्येन सुभगा नारी स्वस्तिके वसुप्रदा।
पद्मेन भूषते पत्नी जनयेद् भूपतिं सुतम् ।1।
चक्रवर्तिस्त्रिया: पाणौ नद्यावर्त: प्रदक्षिण:।
शंखातपत्रकमठा नृपमातृत्वसूचका: ।2।
जिस लड़की के हाथ में मछली का चिह्न हो तो वह भाग्यशाली होती है और कमल का चिह्न हो तो राजपत्नी होकर भी जमीन से प्यार करने वाला पुत्र और जिसके हाथ में स्वस्तिक का चिह्न हो तो वह लड़की जिस घर में जाती है तो वहां कभी भी धन की कमी नही होती हैं।
जिस लड़की के हाथ में दक्षिणावर्त मंडल का चिह्न होता है, वह चक्रवर्ती राजा की पटरानी होती है। यदि शंख, छत्र और कछुए का चिह्न हो तो वह स्त्री राजमाता होती हैं।
तुलामानाकृती रेखा वणिक्पत्नित्वहेतुका ।1।
गजवाजिवृषाकारा करे वामे मृगीदृशा ।2।
रेखा प्रसादज्राभा सूते तीर्थकरं सुतम्।
कृषीबलस्य पत्नी स्याच्छकटेन मृगेण वा ।2।
जिन लड़कियों के उल्टे हाथ की हथेली में तराजू, हाथी, घोड़े और बैल के चिह्न हों तो वह बनिए की पत्नी होती हैं।
जिस लड़की के हाथ में वज्र और कोठी का चिह्न हो तो वह स्त्री तीर्थ करने वाले पुत्र का मां होती है। और जिसके हाथ में बैल और मृग का चिह्न हो तो वह किसान की पत्नी होती हैं।
ये भी पढें- जॉब पाने के लिए गुरुवार को करे ये उपाय
Latest Lifestyle News