salt
बालों की ग्रोथ के लिए लाभदायक:-
बालों के लिए समुंद्री नमक बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर आपको बालों के झड़ने की समस्या है तो इस नमक से आपको समाधान मिल सकता है। इससे बाल अपने आप ही आना शुरु हो जाते हैं।
इस तरह से आप इसे प्रयोग कर सकते हैं, अपने बालों को पानी से धो लें और फिर हाथों में 1 चम्मच नमक ले कर उससे सिर की मसाज करें 10 मिनट तक। बालों को फिर धोएं। इस विधि को हफ्ते में दो बार करें और आपको एक महीने में रिजल्ट जरूर मिल जाएगा।
डैड्रफ की समस्या से भी मिलता है छुटकारा
रूसी सिर्फ डेड स्किन की परत होती है जो कि सिर में जम जाती है। इससे सिर के अंदर का ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है। सर्कुलेशन होना सिर के लिये काफी जरूरी है। अपने बालों को दो भाग में बांट लें और उस पर थोड़ा नमक फैलाएं। फिर उंगलियों से 10-15 मिनट के लिये मसाज करें। फिर अपने बालों को नॉर्मल तरीके से धो लें। ऐसा करने से स्कैल्प हेल्दी रहता है और रूसी मिटती है।
ऑइली हेयर और ऑयली स्कैल्प से छुटकारा मिलता है
जब स्किन के अंदर sebaceous glands में तेल अधिक बनने लगता है तब सिर ऑइली हो ही जाता है। पर आप इस समस्या को नमक से हल कर सकते हैं। आप को बस अपने शैंपू में 1 टेबल स्पून नमक मिलाना होगा। फिर इस शैंपू से सिर को धो लें। एक बी यूज के बाद आप पाएंगे कि आपके बालों में काफी फर्क पड़ चुका है। आपके बाल तुरंत ही हेल्दी बन गए होंगे और ऑइली भी नहीं होंगे।
Latest Lifestyle News