A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सीता हरण नही और इन वजहों से मारा गया दशानन रावण

सीता हरण नही और इन वजहों से मारा गया दशानन रावण

नई दिल्ली: आश्विन मास के शुक्ल पक्ष के नवरात्र की दशमी को दशहरे का पर्व मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीराम ने राक्षस रावण का वध

  • रावण ने नवग्रह को बंदी बना लिया था। जिसके कारण धरती पर तबाही मच गई थी। इसी कारण रावण का वध करना जरुरी हो गया था तब इंद्र ने विष्णु भगवान से जन्म लेने की विनती कि तब श्री राम का जन्म हुआ।
  • रावण को अपने ऊपर इतना घमंड हो गया था कि वह सोचता था कि उससे ज्यादा शक्तिशाली कोई नही है। इसी कारण उसमें देवलोक अपने पर कब्जा कर लिया । जिससे सभी देवताओं को वहां से भागना पड़ा तब विष्णु भगवान ने श्री राम के रूप में जन्म लिया।

ये भी पढ़े- जानिए, महिलाएं को क्यों नहीं है श्मशान घाट में जानें की इजाजत

Latest Lifestyle News