- श्री राम के वंशज राजा अनरण्य के राज्य में रावण अपना अधिकार करना चाहता था। जिसके कारण दोनों के बीच भीषण युद्ध हुआ। ब्रह्मा जी के वरदान के कारण अनरण्य हार गए और रावण उनका अपमान करने लगा। जिससे त्रस्त होकर अनरण्य ने रावण को श्राप दिया कि मेरे वंशज दशरथ का पुत्र तुम्हारा काल बनेगा। उसी के हाथों तुम्हारी मृत्यु होगी।
- रावण नही चाहता था कि उससे अधिक कोई बलवान हो या फिर कही शांति हो। इसी कारण उसने तपस्या कर रहे कई ऋषियों का वध कर दिया। जिसके कारण उन ऋषियों ने यह शाप दिया कि हमारे शरीर से निकला हुआ रक्त और इस मिट्टी से ही तुम्हारी म़त्यु होगी। इसी श्राप के कारण सीता मां का जन्म धरती से हुआ था।
- कुबेर की पुत्रवधु रंभा के साथ रावण ने दुराचार किया। जिसके कारण रंभा ने रावण को श्राप दिया कि जिस स्त्री को तुम उसकी इच्छा के खिलाफ जाकर छुना चाहोगे। वही स्त्री तेरी मौत का कारण बनेगी। इसी कारण सीता मां उसकी मृत्यु का कारण बनी।
ये भी पढ़े- वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लगाएं ये पेड-पौधें, नही होगी धन की कमी
Latest Lifestyle News