नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रेस एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा के ऊपर ब्लैक रंग का वेस्ट कोट पहना था और तीन रंगों वाला साफा लगाया था। आपको बता दें कि हर गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का साफा काफी सुर्खियो में रहता है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है हर साल स्वतंत्रता दिवस हो या चाहे गणतंत्र दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रेस सुर्खियों में रहती ही है। पीएम मोदी अपने ड्रेसेस को लेकर काफी सजग रहते है। जिसके कारण वह फैशन आइकन है। पीएम मोदी लगातार चौथी बार साफा पहनकर लाल किले की प्रातीर में तिरंगा फहराया।
पीएम मोदी का ड्रेस सेंस अपने आप पर काबिले तारीफ है। साल 2014 में लोकसभा चुनवों में जीत के बाद मोदी कुर्ता के साथ-साथ साड़ियों ने भी तो मार्केट में अपनी धूम ही मचा रखी थी। इसी तरह उनका साफा भी सभी को काफी पसंद आता है।
इस बार पीएम मोदी अपने साफे के कारण फिर से चर्चा में है। चर्चा कारण है साफे का पीछे से काफी लंबा होना। पीएम मोदी के सिर में शोभा बढ़ा रह साफा का पिछला हिस्सा उनके घुटनों के नीच तक था। जिसे देखकर कर सभी अपने-अपने मायने लगा रहे है कि आखिर इतना लंबी साफा क्यों पहना। आज आपको अपनी खबर में 2014 से 2017 तक कैसे, कौन से साफे पहने इनका क्या मतलब है इस बारें में आपको बताते है।
Latest Lifestyle News