A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य गणतंत्र दिवस के मौके पर केसरिया साफे में नज़र आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पारंपरिक परिधान ने जीता लोगों का दिल

गणतंत्र दिवस के मौके पर केसरिया साफे में नज़र आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पारंपरिक परिधान ने जीता लोगों का दिल

गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी साफा जरूर पहनते हैं, जो उनकी पोशाक का खास आकर्षण होता है।

<p>गणतंत्र दिवस 2020:...- India TV Hindi गणतंत्र दिवस 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन राजपथ पर भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत की झलक देखने को मिलती है। नई दिल्ली के राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी सिर्फ अपनी लीडरशिप के लिए ही नहीं, बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाने जाते हैं। हर खास मौके पर उन्होंने भारतीय परिधान पहनकर देश की गरिमा बढ़ाई है। रिपब्लिक डे पर भी पीएम मोदी का पारंपरिक पहनावा लाजवाब रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफेद रंग का पारंपरिक कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट पहना। गणतंत्र दिवस परेड के लिए जाने से पहले उन्होंने वॉर मेमोरियल पर शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे। 

पीएम मोदी ने इस परिधान के साथ केसरिया रंग का जोधपुरी बंधेज साफा भी पहना।

साल 2015 में पीएम मोदी मल्टीकलर साफे में नज़र आए थे। उनके साथ मुख्य अतिथि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा भी मौजूद थे।  

साल 2016 में पीएम मोदी पीले रंग के साफे में नज़र आए थे।

बता दें कि गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी साफा जरूर पहनते हैं, जो उनकी पोशाक का खास आकर्षण होता है।

साल 2017 में पीएम मोदी ने सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे और नेहरू जैकेट के साथ गुलाबी रंग का साफा पहना था। 

साल 2018 में पीएम मोदी लाल-पीले साफे में नज़र आए थे। 

इससे पहले भी वो पीले, गुलाबी और मल्टीकलर के साफे में नज़र आ चुके हैं।  

साल 2019 में पीएम मोदी एक बार फिर लाल-पीले रंग के साफे में नज़र आए थे।

Latest Lifestyle News