A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य करने जा रहे हैं चेहरे में ब्लीच, तो जाने से पहले जान लें ये बातें

करने जा रहे हैं चेहरे में ब्लीच, तो जाने से पहले जान लें ये बातें

ब्लीच कराने से ये चेहरे के बालों के रंग को हल्का कर देते हैं लेकिन फिर भी ब्लीच कराने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की क्या करना चाहिये और क्या नहीं। भले ही इसे आप किसी सैलून में करवायें या खुद ही घर पर करें। जानिए कौन से कौन न करें..

bleach

लगाने कि विधि के बारें में पढ़े ध्यान से
ब्लीच करने से पहले उसमे बताये हुए निर्देशों को ज़रूर पढ़ें। कभी भी अधिक क्रीम का इस्तेमाल न करें। सही मात्रा को उपयोग में लाएं जिससे कि उसका असर उल्टा न हो।

अगर आपकी है ड्राई और सेंसिटिव स्किन
अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव और ड्राई है, तो ब्लीच करने से बचे। सेंसिटिव स्किन पर ब्लीच कराने से उसमें डर्मटाइटिस होने का खतरा रहता है।

महीने में करें इतनी बार ब्लीच
कभी भी जल्दी-जल्दी ब्लीच नहीं करना चाहिए। महीने में एक बार से ज्यादा ब्लीच कभी नहीं कराना चाहिये। ब्लीच सिर्फ आपके चेहरे पर उपस्थित बालों के रंग को आपकी त्वचा के रंग का कर देते हैं जिससे वो दिखते नहीं है और आपकी स्किन चमकदार लगने लगती है।

अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में

Latest Lifestyle News