नई दिल्ली: आज के समय में पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हेल्थ के साथ-साथ आपकी स्किन में भी बहुत हानिकारक होता है। इसके साथ ही अनियमित खानपान और खराब दिनचर्या के कारण हमारी स्किन बहुत अधिक खराब हो जाती है। इसके साथ ही अपने चेहरे में निकार लाने के लिए हम न जाने क्या-क्या उपाय अपनाते है। जिससे कि इस समस्या से निजात मिल जाएं।
ऐसे ही हम अपने चेहरे के मौजूद बालों को हटाने या ढकने की बात आती है तो हम अपनी स्किन को ब्लीच ही करवाते हैं। हालांकि ब्लीच कराने से ये चेहरे के बालों के रंग को हल्का कर देते हैं लेकिन फिर भी ब्लीच कराने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की क्या करना चाहिये और क्या नहीं। भले ही इसे आप किसी सैलून में करवायें या खुद ही घर पर करें। जानिए ऐसी कौन सी बात है जो कि ब्लीच कराने से पहवे पता होना चाहिए।
करें माइल्ड़ ब्लीच का यूज
हर तरह का ब्लीच हर स्किन के लिए बेस्ट नहीं होता है। अधिकतर ब्लीच में सोडियम हाइपोक्लोराइट नामक यौगिक होता है जिसके केमिकल रिएक्शन से चेहरे पर पिपंल निकल जाते हैं। इसलिए महीने में एक बार किसी माइल्ड ब्लीच क्रीम का यूज करना सही होगा। महीने में कम से कम दो बार ब्लीच जरुर करें।
जरुर करें पैच टेस्ट
कई बार होता है कि हम कोई क्रीम लाते है, तो उसका टेस्ट न करके सीधे चेहरे में लगा लेते है। जो कि बाद में समस्या उत्पन करते है। वहीं हम कुछ ब्लीच पैट टेस्ट न करते हुए सीधे लगा लेते जिसके कारण आपके चेहरे में दाग-धब्बे पड़ जाते है। इसलिए चेहरे पर लगाने से पह अपनी कोहनी पर लगाएं अगर आपको किसी तरह की परेशानी न हो, तो ही अपने चेहरे पर लगाएं।
ये भी पढ़े:
अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें में
Latest Lifestyle News