A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सफेद बालों को आंवला के इन उपायों से करें काले

सफेद बालों को आंवला के इन उपायों से करें काले

आंवला खाने से कई रोग को साथ-साथ यह आपको जवां भी बनाए रखता है। इसके लिए आपको रोजाना आंवला खाने की आदत डालनी पडेगी। आंवला में एक खास बात है कि यह सूखने पर भी इसका विटामिन सी नष्ट नहीं होता। साथ ही इसे आप कभी भी खा सकते है। साथ ही इसे सफेद बालों से निजा

remedies for white hair in hindi
  • असमय हो रहे सफेद बालों से निजात पाने के लिए आंवला के पाउडर को रात में लोहे के बर्तन में भिगोकर रख दे। इसके बाद दूसरे दिन इसे बकरी के दूध और नींबू का रस के साथ मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपके बाल जल्द ही काले हो जाएगे।
  • अगर आपके बाद सफेद और अधिक मात्रा में झड़ भी रहे है तो इसके लिए आंवला को चुकंदर के रस के साथ पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने बालों में ठीक ढंग से लगाएं। एक महीनें तक इसी तरह लगाने से आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।     
     

 

Latest Lifestyle News