remedies for white hair in hindi अगर आप चाहते है कि आपके बाल तो आंवला के इन उपायों को जरुर इस्तेमाल करें। साथ ही अपन डाइट में प्रोटीन वाली चीजें शामिल करें।
- आंवले को छोटे-छोटे टुकडों में काटकर इन्हें छाया में सुखा लें। इसके बाद इन्हे नारियल के तेल में जालकर गर्म करें। और जब तक गर्म करते रहे। जब तक कि आंवला काले और कठोर न हो जाएं। इसके बाद इन्हें आपने बालों के स्कल्प में अच्छी तरह से लगा लें। इससे आपके बाल फिर से चमकदार हो जाएगे।
- अगर आपके बाल सफेद है और इनसे छुटकारा पाना है तो आंवले के रस काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक चम्मच आंवला का रस , एक चम्मच बादाम का तेल और कुछ बूंदे नींबू की डालकर मिला लें। रात को सोने से पहले सिर में इसे लगा लें। और दूसरें दिन साफ पानी से बाल धो लें। इससे धीमे-धीमे आपके बाल काले हो जाएगे।
- थोड़ा आंवला को लेकर इसे लोहे के बर्तन में भिगों दे और कम से कम चार दिनों तक भीगनें दे। इसके बाद इसे पानी से निकाल कर पीस कर पेस्ट बना लें। और बालों में ब्रश की सहायता से लगा लें। और दो घंटे बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इसी तरह करने से आपके बाल जल्द ही काले हो जाएगे।
अगली स्लाइड में पढ़े उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News