करियर की शुरुआत में रीना ढाका ने लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, हांगकांग, दुबई, और जकार्ता में शो आयोजित किया गया है। साल 2002 में सिंगापुर में मिस इंडिया समारोह में उनकी डिजाइन रोहित खोसला ने देखी जो केवल न्यू एंड यूनीक फैशन डिजाइनिंग के लिए जाने जाते है। उनकी प्रशंसा से रीना का हौसला बढ़ा और उन्होंने और मेहनत की। रीना का करियर बड़ी कठिनाइयों से निकलते हुए अपने मुकाम तक पहुंचा है। इसके बाद रीना को पहली ज़बरदस्त सफलता सिंगापुर में मिली जिसमें उन्हें भारतीय फैशन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए युवा रतन पुरस्कार मिला।
अगली स्लाइड में पढ़िए रीना ढाका के कलेक्शन के बारें में..
Latest Lifestyle News