A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य धन-सम्पदा और खुशहाली चाहिए, तो घर में लगाए ये तस्वीरें

धन-सम्पदा और खुशहाली चाहिए, तो घर में लगाए ये तस्वीरें

नईदिल्ली: वास्तुशास्त्र की बातों को हम युगों से मानते चले आ रहे है। पहलें जमानें के राजा-महाराजा भी वास्तुशास्त्र के अनुसार ही मंदिरों और महलों को बनवातें थे और वास्तुदोषों को दूर करने के लिए

  • अगर आप अपने घर में जानवरों या पक्षियों की तस्वीर छोड़कर कुछ सुंदर सा नज़ारा लगाना चाहते हैं तो घर के अतिथि कक्ष में मुखिया की सीट के ठीक पीछे पहाड़ या उड़ते हुए पक्षी की तस्वीर लगा सकते है। इससे आपका अत्मविश्वास और मनोबल बढ़ता है, लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि इस तस्वीर में उठती हुई लहरों की चित्र ना हो। ऐसी तस्वीर मानसिक शांति की कमी को उतपन्न करती है। साथ ही इससे पति-पत्नी के संबंधों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शौचालय बनाने के लिए ईशान कोण की दिशा बहुत बुरी होती है, लेकिन किन्हीं कारणों से आपके घर का शौचालय इसी दिशा में बना है तो आप एक उपाय कर सकते हैं। इस शौचालय के ठीक बाहर शिकार करते हुए शेर का चित्र लगा दें।
  • शौचालय के बाद रसोईघर को भी वास्तु के अनुसार पारिवारिक उन्नति का प्रतीक माना गया है। घर के रसोईघर के लिए दक्षिण-पूर्व यानी आग्नेय कोण की दिशा महत्वपूर्ण होती है, लेकिन यदि इस दिशा में रसोईघर नहीं बना है तो इसका भी उपाय है। इसके लिए रसोईघर में किचन स्टैंड के ऊपर सुंदर फलों और सब्जियों के तस्वीर लगाएं। साथ ही अन्नपूर्णा माता का तस्वीर भी लगाएं तो घर में बरकत बनी रहेगी।

ये भी पढें- धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, होगी लक्ष्मी की कृपा

Latest Lifestyle News