A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बढ़ती उम्र में पाना चाहते है ग्लोइंग स्किन, तो कराएं PRP थेरेपी, जानिए क्या है ये

बढ़ती उम्र में पाना चाहते है ग्लोइंग स्किन, तो कराएं PRP थेरेपी, जानिए क्या है ये

उम्र बढ़ने के साथ त्वचा के नीचे स्थित ऊतकों से वसा की मात्रा कम होने लगती है। इसके साथ ही सूर्य की रोशनी के प्रबाव को भी कम करता है। जानइए क्या है यह..

women

धीर ने कहा कि कोलाजन त्वचा की मदद करता है और बारीक लकीरों और झुर्रियों में सुधार होता है। सुधार की प्रक्रिया से रक्त प्रवाह, त्वचा की टोन और टेक्स्चर बेहतर होता है और त्वचा को सेहतमंद और युवा चमक मिलती है।

पीआरपी थेरेपी एक से अधिक बार की जाती है और सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए इसकी सलाह दी जाती है।

प्रक्रिया के बाद त्वचा को मामूली रूप से कुछ नुकसान देखने को मिल सकता है। अच्छी तरह सुधार के लिए त्वचा को कुछ दिनों तक सूर्य की रोशनी से बचाना महत्वपूर्ण है। फैक्टर 50 सनब्लॉक क्रीम का इस्तेमाल लाभदायक साबित हो सकता है।

Latest Lifestyle News