यदि हम किसी की पसंद का सम्मान नहीं कर सकते तो कम से कम उसका मजाक उड़ाने का भी हमें कोई हक नहीं है। दूसरी बात कि प्रियंका बॉलिवुड के बाद हॉलिवुड में भी काफी आगे बढ़ चुकी हैं, जिनकी स्टाइल और फैशन के लोग कायल हैं। प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहनत और टैलंट के बल पर पूरी दुनिया में जो नाम कमाया है और अपनी पहचान बनाई है, उनकी ऊंची कद के सामने इस तरह के ट्रोल जायज नहीं।
कई लोगों ने प्रियंका के इन ट्रोलर्स के जवाब भी दिया है, जिन्हें उनके ड्रेस पर ऐसे कॉमेंट्स पसंद न आए। किसी ने लिखा कि प्रियंका जो चाहें वह पहनने के लिए पूरी तरह आजाद हैं। एक यूज़र ने लिखा है, 'प्रियंका ने यहां भी खुद को जिस तरह से कैरी किया है, वह शानदार है।'
एक यूज़र ने उनके ड्रेस के ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, 'यह खूबसूरत है...वल्गर नहीं...इसे हॉट लुक कह सकते हैं...हां भारतीय फैशन से थोड़ा ऊपर है...मुझे अच्छी लगी।' बताना चाहेंगे कि इससे पहले बर्लिन में प्रियंका चोपड़ा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इसकी वजह भी उनकी ड्रेस ही थी, जिसे ट्रोलर्स काफी छोटा बता रहे थे।
Latest Lifestyle News