सोशल मीडिया में सनसनी फैला चुकी प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। कुछ कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। जिसमें उनका नया टैटू नजर आ रही है। जी हां प्रिया प्रकाश ने अपने कलाई और गर्दन में नया टैटू बनवाया है। जिसे शेयर करके लोगों से इस टैटू का फीडबैक मांगा है।
प्रिया प्रकाश वारियर के इन टैटू की बात करें तो उन्होंने एक दम अलग तरह से बनवाया है। गर्दन में उन्होंने चांद बनवाया है। जिसमें फ्लावर बने हुए है। वहीं कलाई में रेड कलर के फूल के साथ उसकी पत्तियां बनवाई है।
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इन तस्वीरों पर लोग कमेंट बॉक्स में फीडबैक भी दे रहे हैं। ज्यादातर लोग उनके टैटू की तारीफ कर रहे हैं। प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
आपको बता दें, प्रिया प्रकाश आंख मारने के अंदाज से पूरे देश को दीवाना बना दिया था। वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
श्लोका मेहता रेड और गोल्डन लंहगा में दिखीं खूबसूरत, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर
तैमूर अली खान ने इनाया संग यूं की मस्ती, तैमूर की इस टीशर्ट की कीमत 700 रुपए
Latest Lifestyle News