नई दिल्ली: आप ये अच्छी तरह से जानते है कि रोजाना शेविंग करने से हमारी स्किन खराब हो जाती है। इसीलिे हमेशा ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपका चेहरा न खराब हो। शेविंग करने के बाद एल्कोहॉल फ्री क्रीम का चुनाव करें। शेविंग टिप्स, जो आपकी स्किन को बेदाग और खिला-खिला बनाने में मदद करेगा।
क्लीन शेव हर किसी को क्लीव शेव पसंद नहीं होती है, लेकिन जब भी आप क्लीन शेव करें तो इस बात का ध्यान रखें कि रेजर में लंबे स्ट्रोक्स लगाएं। इसके साथ ही शेव करते टाइम ब्लेड में ज्यादा प्रेशर न डाले। इससे आपकी शेविंग बिल्कुल स्मूद होगी। अगर आपने ज्यादा प्रेशर दिया ब्लेड में तो आपकी स्किन कट सकती है। शेविंग के लिए ग्लायकोलिक एसिड शेविंग क्रीम का ही इस्तेमाल करें। यह क्रीम एक्सफॉलिएटिंग एजेंट की तरह काम करती है। इससे डेड सेल्स हट जाते हैं और त्वचा मुलायम हो जाती है।
mens shaving tips
रेजर का चुनाव हो परफेक्ट
शेविंग करते समय इनग्रोन बालों के कारण कट्स या रेज़र बंप लग जाते हैं। अगर शेविंग करने से त्वचा पर जलन महसूस हो तो समझे कि आपका रेज़र सही नहीं है। इसे तुरंत बदल दें। हमेशा ऐसा रेजर इस्तेमाल करें। जिससे क्लोज़ शेव नहीं मिलती हो। फिर चाहे वह इलेक्टिक रेजर या फिर मैनुअल।
अगली स्लाइड में पढ़े और क्या करें
Latest Lifestyle News